स्कूल संचालकों ने किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि कोविड-19 का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है। दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।;
मुजफ्फरनगर। आज एफलाइटिड स्कूल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों स्कूल संचालकों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 का अत्यधिक प्रभाव शिक्षण संस्थाओं पर पड़ रहा है जिससे विद्यालय में शिक्षा का बुरा असर पड़ रहा है। दूसरी ओर स्कूल संचालक भी इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण अध्यापकों का वेतन विद्युत बिल आदि का खर्च बढ़ता जा रहा है । उपरोक्त खर्चों के नियंत्रण करने के लिए अतिरिक्त फंड भी नहीं है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी गंभीर है। विद्यालय के कारण बैंक कर्मी स्कूल संचालकों को भय दिखा रहे हैं । हम चाहते हैं कि सर्वप्रथम बेसिक व जूनियर स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान करें, जिससे विद्यालय में बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने से बच जाए। इन मांगों को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया।
ज्ञापन देने वालों में प्रवेंद्र दहिया, रविंद्र सिवाच, कुलदीप, सुभाष, चंद्र पाल सिंह, चंद्रवीर सिंह, सुरेश चंद्र त्यागी, अनिल शास्त्री, सुधीर विद्वान, विकास बालियान, सन्नी मलिक, अनिल आर्य, मोहम्मद सौभान, सुरेश पाल सिंह पुंडीर, यशवीर राणा आदि दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद रहे।