उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के लिए चलेगा विशेष अभियान

Update: 2022-01-25 06:41 GMT

लखनऊ । कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल टीका कवर दिया जाए। इसके अलावा नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जाए।

मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अभियान प्रारम्भ हो रहा है। 29 जनवरी तक के इस प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर दस्तक देंगी। लक्षणयुक्त/संदिग्ध मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जायेगी। आवश्यकतानुसार लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया जाए। वहीं राजधानी लखनऊ में 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को चिह्नित कर टीकाकरण कराया गया जिन्हें कोई भी डोज नहीं लगी थी।

Similar News