MUZAFFARNAGAR-ऑपरेशन सिंदूर-सभी ने किया सेना के शौर्य को सलाम

योगी सरकार के मंत्री अनिल कुमार व कपिल देव और सपा सांसद हरेन्द्र मलिक बोले-हमें अपनी सेना पर गर्व;

Update: 2025-05-07 09:37 GMT

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की तीनों इकाईयों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ किये गये संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर की सराहना हर कोई कर रहा है। पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने वाली इस कार्यवाही के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सपा सांसद हरेंद्र मलिक और भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। इसके साथ ही अन्य लोगों ने खुशी जताई है।

Full View

बुधवार की सुबह जैसे ही मीडिया के जरिये पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्यवाही की खबर आई, तो हर तरफ हर्ष नजर आया। सोशल साइट पर भी सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोग गर्व की अनुभूति कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। ऐसे में राजनेता भी पीछे नहीं रहे। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने सोशल साइट फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। हम उनके पराक्रम और साहस को नमन करते हैं। आतंक के खिलाफ हमारी सेना जिस तरह डटी है, वह पूरे देश को गौरवान्वित करता है। सांसद ने कहा कि सेना पर नाज है। पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। कहा कि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े है।

Full View

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी वीडियो जारी की है। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उस वीभत्स हमले में 26 निर्दाेष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। अब भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सख्त संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब अब पत्थर से नहीं, गोली से दिया जाएगा। कपिल देव अग्रवाल ने इस सर्जिकल ऑपरेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रणनीतिक सूझबूझ का परिणाम बताया और उन्हें बधाई दी। मंत्री ने कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी जरूर है, लेकिन कमजोर या चुप बैठने वाला देश नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं और देशवासियों को और भी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन जो हमें छेड़ता है, उसे फिर छोड़ते भी नहीं हैं। सेना ने हमें गौरव से भर दिया है। हम छोड़ने वाले नहीं है। कोई देश की अस्तिमा के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकता है। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी सोशल साइट एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार का मुंहतोड़ जवाब बताया है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भी सेना की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि गर्व है हमें अपने देश की सेना पर हमें गर्व है, पाकिस्तान से पनप रहे आतंकवाद को नेस्तानाबूद कर देंगे।

Full View

उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा भी बुलंद किया। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी फेसबुक वॉल से पोस्ट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर इसके लिए हिंद और हिंद की सेना का जयकारा किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भी पोस्ट करते हुए गर्व की अनुभूति के साथ अपने संदेश में कहा कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं और भारत मां का जयकारा किया। 

Similar News