सीकरी के गुलसनव्वर को पेशी पर ला रही पुलिस पर हादसे का कहर

अलीगढ़ में खड़े कैंटर में घुसी फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी, एक दरोगा, तीन कांस्टेबल और कैदी सहित पांच की मौत;

Update: 2025-05-08 09:28 GMT

अलीगढ़/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद निवासी गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए फिरोजाबाद से लेकर निकले पुलिस कमियों का वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी और एक कैदी शामिल है।

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर मुलजिम लेकर जा रही पुलिस की वैन आज सुबह 8.15 बजे खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में एक दरोगा, तीन पुलिसकर्मी सहित पांच की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी घायल है। सूचना पर पुलिस अधिकारी, फोर्स व क्रेन के साथ पहुंचे। पुलिस ने घायल सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि पीछे जा रही बस के चालक ने ओवरटेक किया तो आगे निकालते समय हाईवे पर खड़े कैंटर में पुलिस वैन घुस गई। जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया कि वह अपने खेत में चारा काट रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज हुई। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी। जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मी व एक मुलजिम गंभीर रूप से घायल हो गए। मुलजिम और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी सिटी अलीगढ़ मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन द्वारा मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी गैंगस्टर के मुलजिम गुल सनव्वर पुत्र इशरत को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर की गैंगस्टर कोर्ट में ले जा रहे थे। पुलिस वैन चिकावटी मोड़ पर खड़े कैंटर से टकरा गई, जिसमें एसआई रामसंजीवन निवासी चतेला कंदोरा जालौन, कांस्टेबल बलवीर निवासी बीरा छोटा हाथरस, रघुवीर कूपा सादाबाद हाथरस, चालक सिपाही चंद्रपाल निवासी मानगढ़ी मथुरा व मुलजिम गुल सनव्वर की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल सिपाही शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। अलीगढ़ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। गांव सीकरी से भी सनव्वर के परिजन अलीगढ़ के लिए रवाना हो गये थे। बताया गया कि हादसा का कारण नींद की झपकी को माना जा रहा है। इसके लिए जांच की जा रही है। दरोगा पुलिस वैन में आगे चालक के बराबर में बैठे हुए थे। गाड़ी तेजी से कैंटर के पीछे धंस गई, जिससे पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों की मौत हुई है।

सीकरी में चुनावी रंजिश में हत्या का आरोपी था गुल सनव्वर, हो चुकी थी दस साल की कैद

मुजफ्फरनगर। अलीगढ़ हादसे में पुलिसकर्मियों के साथ मरने वाला कैदी गुल सनव्वर अपने गांव सीकरी में चुनावी रंजिश में हुई हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था। गांव के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या के मामले में तीन अलग-अलग जेलों से रची गई थी, इसमें गुल सनव्वर को भी आरोपी बनाया गया था। जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में सीकरी गांव 16 अक्टूबर 2015 को भूरा पर जानलेवा हमला हुआ था। सगे भाई जमशेद, गुल सनव्वर और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। भोपा क्षेत्र के सीकरी गांव में गुल सनव्वर की पत्नी हसरूबा और पूर्व प्रधान अम्मार की पत्नी शगुफ्ता ने वार्ड 43 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। मतदान के दिन दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव बन गया। इसके बाद पूर्व प्रधान अम्मार पक्ष के खालिद उर्फ भूरा पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद तस्लीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तस्लीम की हत्या की पैरवी पूर्व प्रधान अम्मार कर रहे थे। इस मामले में गुल सनव्वर को 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी थी। वह सीकरी से शहर में आकर रहने लगे थे। आर्यपुरी में उनकी सरेआम हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय तस्लीम की हत्या में आरोपी जमशेद मिर्जापुर, गुल सनव्वर फिरोजाबाद और नौशाद मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि अन्य मामलों में जेल में बंद आरोपियों की लगातार हमलावरों से बात हुई है और अम्मार की हत्या की साजिश में वो शामिल रहे हैं। इसमें तीनों भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा था, इसी मुकदमे की सुनवाई के लिए सनव्वर को आज पेशी पर मुजफ्फरनगर लाया जा रहा था। 

Similar News