एडीएम ने ईओ, जेई और शिकायतकर्ताओं को किया तलब
मंडलायुक्त के आदेश पर गठित समिति ने शुरू की पालिका में अनियमितता के आरोपों की जांच;
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में तीन हजार एलईडी लाइट खरीद के साथ ही पथ प्रकाश में अन्य टैण्डरों में कथित घोटाले और पांच बिन्दुओं पर की गई शिकायतों को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा पालिका ईओ, जेई के साथ ही शिकायतकर्ताओं को तलब कर लिया है। मंडलायुक्त ने इन आरोपों को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी गई है।
बता दें कि पिछले दिनों नगरपालिका परिषद् में ठेकेदारी करने वाली कुछ फर्म के ठेकेदारों ने सहारनपुर कमिश्नर अटल कुमार राय से मिलकर उनको नगर पालिका के पथ प्रकाश विभाग में टैण्डरों में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी। इसमें तीन हजार एलईडी लाइटों की खरीद से लेकर अन्य टैण्डरों में मनमानी करने के आरोप पालिका के अधिकारियों पर लगाये गये थे। इसके साथ ही अन्य प्रकरणों में भी शिकायत करते हुए जांच कराये जाने की मांग की थी। मंडल आयुक्त द्वारा शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड और वरिष्ठ कोषाधिकारी की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। इसमें उनके द्वारा आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को भी भेजी गई है। जांच होने तक पथ प्रकाश विभाग के सभी टैण्डरों की प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया है। इससे तीन हजार लाइटों की खरीद के साथ ही पथ प्रकाश के अन्य प्रस्तावित कार्य भी रूक गये हैं।
इस प्रकरण में एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह ने पांच बिन्दुओं पर जांच प्रारम्भ कर दी है। इसके लिए उन्होंने पालिका की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, पथ प्रकाश प्रभारी जेई जलकल जितेन्द्र कुमार के साथ ही शिकायत करने वाले ठेकेदारों को भी आरोपों और बचाव के सम्बंध में अपने अपने साक्ष्यों के साथ तलब किया है। एडीएम ने बयान दर्ज कराने और पक्ष रखने के लिए इन सभी पक्षकारों को आठ मई की प्रातः 11 बजे अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर बुलाया है। वहीं बताया गया है कि पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच के लिए अपना पक्ष रखने को गुरूवार को उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की है। उनके द्वारा जांच अधिकारी को बताया गया है कि वो तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए लखनऊ जा रही हैं। ऐसे में आठ मई को वो उपस्थित नहीं हो पायेंगी। बताया गया कि ईओ सोमवार तक जिले से बाहर ही रहेंगी और मंगलवार को उनकी वापसी होगी।