फुट पेट्रोलिंग से सुधारेंगे जिले का स्वास्थ्यः संजय वर्मा
जिले के नए एसएसपी ने पैदल मार्च कर लोगों में जगाया सुरक्षा के प्रति विश्वास, अपराधियों को दिया सख्त संदेश;
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बुधवार की देर शाम मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने पुलिस को एक्टिव करने के लिए फुट पेट्रोलिंग की और शहर के अनेक स्थानों पर भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही लोगों को भी संदेश देने का काम किया।
पिछले दिनों शासन के द्वारा मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रमोशन होने के कारण सहारनपुर रेंज में डीआईजी नियुक्त कर दिया था। उनके स्थान पर एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा को यहां तैनाती मिली थी। बुधवार की देर शाम 2014 बैच के आईपीएस संजय वर्मा ने मुख्यालय पहुंचने के बाद पदभार संभाल लिया। उन्होंने अफसरों के साथ परिचयात्मक बैठक ली और तुरंत ही फील्ड में उतर आये। ब्लैक आउट के बाद एसएसपी ने शहर में पैदल मार्च करते हुए कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सख्त संदेश देने का काम किया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फुट पेट्रोलिंग विभाग और समाज के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। पैदल चलने से जहां फोर्स का स्वास्थ्य ठीक रहेगा, वहीं इसके सहारे अपराधियों और असामाजिक तत्वों को भी संदेश दिया जायेगा और आम नागरिकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास भी जागता है। कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की गहराई से जांच की जाएगी, और छोटे से छोटे अपराधी पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में फुट पेट्रोलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक और अपराध के स्तर से काफी संवेदनशील जिला है। यहां के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगरानी अधिकारी से लेकर सिपाही तक करेंगे। जिले में फुट पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च जारी रहेगा। एसएसपी ने कहा कि इससे महिलाओं और बच्चियों में सुरक्षा की भावना बनी रहेगी। इसके उपरांत गुरूवार की सुबह वो पुलिस कार्यालय पहुंचकर जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुनने में व्यस्त नजर आये। उन्होंने अपने कार्यालय पर आये फरियादियों की पीड़ा को सुना और समस्याओं का निस्तारण भी कराया।