MUZAFFARNAGAR-अवैध वसूली के आरोप में किसान नेता गिरफ्तार
मुकदमा खत्म कराने के नाम पर सूजडू के आबिद चौधरी ने की पीड़ित से अवैध वसूली, भेजा गया जेल;
मुजफ्फरनगर। छपार थाना पुलिस ने किसान मज़दूर एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद चौधरी को धोखाधड़ी और अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायाधीश द्वारा आबिद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोप है कि उन्होंने एक पीड़ित से उसके खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मुकदमा खत्म कराने के नाम पर अवैध वसूली करते हुए 30 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने छपार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आबिद चौधरी निवासी सूजडू ने उससे मुलाकात की और पिफर खुद को किसान मजदूर एकता संगठन का अध्यक्ष एवं प्रभावशाली किसान नेता बताकर मुकदमा रफा-दफा कराने का भरोसा दिलाया और इसके एवज में 30 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में जब कोई राहत नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं किए गए, तो पीड़ित ने आबिद के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
यह पहला मामला नहीं है, जब आबिद चौधरी पर अवैध वसूली के आरोप लगे हों। इससे पहले वर्ष 2023 में भी आबिद को इसी तरह से अवैध वसूली के एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय दाहखेड़ी निवासी मोहम्मद इस्लाम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में उसके खिलाफ सिखेड़ा थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। राहत दिलाने के नाम पर आबिद चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस्लाम से दो लाख रुपये वसूल लिए थे। इस शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
ताज़ा मामले में भी पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आबिद को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद अवैध वसूली की बात साफ हो जाने पर उसको जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और यदि अन्य पीड़ित सामने आते हैं तो आगे और धाराएँ जोड़ी जा सकती हैं। थाना प्रभारी छपार विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हैं और पुलिस इस दिशा में गंभीरता से विवेचना कर रही है।