ममता अग्रवाल ने किया भगवान जगन्नाथ की महिमा का गुणगान

रजत जयंती रथयात्रा महोत्सव के दौरान आयोजित कीर्तन में परिवार संग किया प्रतिभाग;

Update: 2025-07-05 09:08 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में इस्कॉन प्रचार समिति के द्वारा मनाये गये भगवान श्री जगन्नाथ के रजत जयंती रथयात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ भक्तों का कल्याण करने के लिए जहां नगर भ्रमण पर निकले, वहीं कई भक्तों के घरों पर भी उन्होंने दर्शन दिए। इस दौरान उनके कीर्तन में सैंकड़ों भक्तजन उमड़े नजर आये और उनका गुणगान किया।


शहर के मौहल्ला नई मंडी स्थित मीका विहार कालोनी में गिरीश अरोरा ;नंदी स्वीटसद्ध के आवास पर भी आयोजित जगत के पालनहार भगवान श्री जगन्नाथ के कीर्तन में भक्तजनों की अपार भीड़ रही। यहां प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ ही वरिष्ठ समाजसेविका ममता अग्रवाल और दीप अग्रवाल ने भी रहकर भगवान श्री जगन्नाथ के साथ ही भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

यहां पर स्वामी साक्षी गोपाल दास महाराज ने भगवान श्री जगन्नाथ की महिमा का गुणगान करते हुए कीर्तन किया। इस्कॉन की टोली ने भजन सुनाये। ममता अग्रवाल ने कहा कि उनको परिवार सहित भगवान जगन्नाथ के कीर्तन में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री जगन्नाथ की इस दिव्य कथा के श्रवण से आत्मा को शांति और भक्ति की गहराई का अनुभव हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में श्र(ा, संस्कार और सनातन संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली। भगवान श्री जगन्नाथ जी सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, यही कामना है।

Similar News