गंदे पानी से गुजरकर श्मशान घाट तक पहुंचने को मजबूर ग्रामीण
ग्राम टांडा माजरा के प्रधान और सचिव पर लगाए ग्रामीणों ने गंभीर आरोप, बदहाल हुआ जीवन;
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टांडा माजरा के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर श्मशान घाट तक जाना पड़ता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद आज तक भी सड़कों पर जलभराव हैं, जो दूषित हो चुका है। यहां बीमारी फैलने का खतरा तो है ही अंतिम यात्रा भी इसी गंदे पानी से होकर गुजर रही है। इस ज्वलंत समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
टांडा माजरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव पर समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर लापरवाही और अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के रास्तों पर पानी इस कदर भरा रहता है कि बरसात के मौसम में तो हालत और भी बदतर हो जाती है, लेकिन चिंता की बात यह है कि सूखे मौसम में भी गलियों का यही हाल बना रहता है। गांव की गलियां मानो तालाब में तब्दील हो चुकी हैं।
यह सवाल अब ग्रामीणों की जुबान पर आम हो चुका है कि इस बदहाली से उनको कब तक निजात मिलेगी। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन और साफ-सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर गांवों की जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए जो रास्ता है, वह पूरी तरह से जलमग्न रहता है, जिससे अंतिम संस्कार जैसे गंभीर कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। कई बार ग्रामीणों को वैकल्पिक, असुविधाजनक मार्गों से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों के द्वारा अर्थी लेकर इसी गंदे पानी से गुजरते हुए श्मशान जाने की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की कई बार शिकायत की, लेकिन न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही कोई समाधान। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोग स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए, श्मशान घाट तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत हो, और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।