हरदोई में सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है जब कुछ अराजक तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर गेरुआ रंग के पेंट से जय श्री राम लिख दिया।;

Update: 2022-09-08 09:33 GMT

हरदोई - उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है जब कुछ अराजक तत्वों ने एक मस्जिद के गेट पर गेरुआ रंग के पेंट से जय श्री राम लिख दिया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मोहल्ला नवाबगंज के निकट बिलग्राम चुंगी पर मस्जिद पर आज सुबह जब लोग नमाज अदा करने पहुंचे तो गेट और दीवार पर गेरुआ पेंट से जय श्री राम लिखा देख कर चकित रह गये। सूचना के बाद तमाम कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उन्हें 24 घंटे में खोज निकाला जाएगा।

पुलिस ने मुस्लिम समुदाय की तरफ से मस्जिद के मुतवल्ली की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वही मुस्लिम समुदाय संग पुलिस थाने में हुई बैठक ने पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

Similar News