प्लास्टिक की बोरी में मिला युवती का अधजला शव, सनसनी फैली
यूपी के जनपद कौशांबी के नरवर पट्टी गांव में बदनपुर गंगा घाट के समीप से पुलिस ने आज प्लास्टिक बोरी से अधजला एक युवती का शव बरामद किया है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।;
कौशांबी। यूपी के जनपद कौशांबी के नरवर पट्टी गांव में बदनपुर गंगा घाट के समीप से पुलिस ने आज प्लास्टिक बोरी से अधजला एक युवती का शव बरामद किया है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि नवसृजित संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर पट्टी गांव के बदनपुर गंगा घाट के पास पुलिस को प्लास्टिक की बोरी में बंद एक युवती का शव मिला। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।