स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में ऐसा रहा मुजफ्फरनगर जिले के दस नगरों का हाल

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् को छोड़कर कोई दूसरा निकाय उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाया;

Update: 2025-07-17 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् को छोड़कर कोई दूसरा निकाय उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर पाया। जिले में दो पालिकाओं सहित दस नगरीय निकाय हैं, जिन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने अपने काम के आधार पर देश और राज्य सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन मुजफ्फरनगर पालिका ही स्वच्छता सर्वेक्षण में अप्रत्याशित प्रदर्शन कर पाई।

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के जारी आंकड़ों में रैंकिंग की बात करें तो नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर ने राष्ट्रीय स्तर पर 36वां और राज्य स्तर पर 46वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा खतौली पालिका ने राष्ट्र में 147वां और राज्य में 61वां स्थान पाया। नगर पंचायतों की बात करें तो इनमें नगर पंचायत बुढ़ाना की रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर 258 और राज्य स्तर पर 98 रही। इसी प्रकार नगर पंचायत चरथावल 479 और 292, नगर पंचायत शाहपुर 347 और 167, नगर पंचायत पुरकाजी 500 और 315, नगर पंचायत जानसठ 611 और 332, मीरापुर 428 और 235, नगर पंचायत सिसौली 949 और 603 तथा नगर पंचायत भोकरहेडी की राष्ट्रीय स्तर पर रैंक 576 और राज्य स्तर पर 297 रैंक रही। 

Tags:    

Similar News