MUZAFFARNAGAR-एक हादसे से खोल दी वाहन चोरी की घटना
दो कांवड़ियां भाइयों की मौत का कारण बनी स्कूटी दिल्ली से चुराई गई थी, दो चोर गिरफ्तार;
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना के कारण वाहन चोरी की घटना का खुलासा हो गया। इस हादसे में दो कांवड़िया भाइयों की मौत हो जाने में मुख्य कारण बनी एक्टिवा स्कूटी दिल्ली से चुराई गई थी। स्कूटी सवार दो युवक भी घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के दौरान मेरठ अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। क्षतिग्रस्त स्कूटी और दोनों घायलों को खतौली पुलिस ने दिल्ली पुलिस की हिरासत मेें सौंप दिया था।
सूत्रों के अनुसार गुरूवार को थाना खतौली पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास एनएच-58 पर चौकी भंगेला के समीप बुढ़ाना अंडरपास के ऊपर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 14 जीसी 1163 और एक एक्टिवा स्कूटी संख्या डीएल 5एससीएल 6616 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार कुल पांच लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही खतौली पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल, मेरठ भेजा गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग कृराजकुमार 18 वर्ष, विपिन 20 वर्ष एवं अंजली 20 वर्ष निवासी कनावनी, थाना वसुंधरा जनपद गाजियाबाद दिल्ली से हरिद्वार होते हुए तुंगनाथ की यात्रा पर घूमने के लिए जा रहे थे। स्कूटी पर सवार दो युवक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे थे। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान राजकुमार और विपिन की मृत्यु हो गई, जो रिश्ते में भाई थे।
एसएचओ खतौली ब्रजेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह स्कूटी थाना फर्श बाजार, जनपद शाहदरा दिल्ली से चोरी की पाई गई, जिसके संबंध में थाना फर्श बाजार पर पहले से ही मुकदमा संख्या 19670/2025 धारा 305बी बीएनएस के तहत पंजीकृत है। स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की हालत भी गंभीर थी और वो बोल भी नहीं पा रहे थे, इस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। उनको उपचार के लिए सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस निगरानी में रखा गया। बताया कि दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों स्कूटी सवार घायलों को हिरासत में ले लिया था। उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई थी। भंगेला चौकी इंचार्ज मनोज कौशिक का कहना है कि हादसे में मृतक दोनों युवक कांवड़िया नहीं थे, परिजनों के अनुसार वो केवल घूमने के लिए उत्तराखंड जा रहे थे।