उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाईः सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सत्ता में 6 साल पूरे कर लिए हैं।

Update: 2023-03-25 09:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सत्ता में 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कहा और कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि 6 साल पहले यूपी कहां था और इन 6 सालों में जो बदलाव हुआ है वह एक नए उत्तर प्रदेश की गाथा को सबके सामने रखता है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि ये 6 साल यूपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार और सरकार की स्थिरता का क्या मतलब होता है यह बीजेपी की जनता ने यूपी के अंदर परस्पर समन्वय और संवाद के माध्यम से उसे प्राप्त किया है। 6 सालों के अंदर मोदी जी की प्रेरणा से यूपी के समग्र विकास की अपनी एक कार्ययोजना जो बनाई थी, पूरी ईमानदारी के साथ उसे लागू करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया और उसके परिणाम भी हम सबके सामने है। 10 सेक्टर हमने इसके लिए चिह्नित किए। यूपी के अंदर जो परंपरागत जाति मजहब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद के नाम पर जो राजनीति होती थी, इससे अलग हटकर यूपी की पहचान यूपी के अनुरूप असीम संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में हो, उसे आगे बढ़ाने के लिए जो 10 सेक्टर चिह्नित हुए, उस पर पूरी टीम ने काम किया। -6 में से 3 साल तो कोरोना से लड़ते हुए बीते और उसी में हमने राह भी निकाली। यूपी ने इस दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल कीं।  

Similar News