यूपी में फरवरी से अप्रैल 2022 तक हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल आगामी तीन या चार अगस्त को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे।;

Update: 2021-08-02 07:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी से अप्रैल तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

एक ओर जहां सियासी सरगरर्मियां बढ रही हैं, वहीं निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारी में जुटा है। माना जा रहा है कि अगले साल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। इसकी तैयारियां अब जोर पकड़ चुकी है। बीती 28 जुलाई को केन्द्रीय चुनाव आयोग के साथ समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद अब राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल आगामी तीन या चार अगस्त को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे। यूपी के साथ गोवा विस का कार्यकाल अगले साल 15 मार्च को, मणिपुर विस का कार्यकाल 19 मार्च को, उत्तराखंड विस का कार्यकाल 23 मार्च और पंजाब विस का कार्यकाल 27 मार्च को पूरा हो रहा है जबकि यूपी विस का कार्यकाल 14 मई को पूरा होगा। बाकी चारों राज्यों में विस चुनाव मार्च में ही करवाए जाने जरूरी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी में भी विस चुनाव इन चार राज्यों के साथ करवाए जाएंगे। यूपी में ज्यादा विस सीटें हैं।  

Similar News