भाजपा नेता ने दादा बनने की खुशी में की हर्ष फायरिंग

उन्होंने इसका वीडियो भी बनवाया और अपनी फेसबुक वाल पर खुद ही वायरल भी कर दिया। वीडियो के साथ लिखा कि सभी बड़ों को प्रणाम। आज दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राणा को बेटा हुआ है।;

Update: 2021-02-16 08:52 GMT

जौनपुर। सरकार की तरफ से हर्ष फायरिंग को रोकने को लेकर लगातार निर्देश के बाद भी कुछ लोगों के लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखता है। ऐसा लगता है जैसे उन्हें अपने रसूख के आगे नियम कानूनों की परवाह नहीं है।

जौनपुर में एक भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू दादा बनने की खुशी में अपनी दो नाली बंदूक से गोलियां दागते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसका वीडियो भी बनवाया और अपनी फेसबुक वाल पर खुद ही वायरल भी कर दिया। वीडियो के साथ लिखा कि सभी बड़ों को प्रणाम। आज दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राणा को बेटा हुआ है। 

Similar News