शाकुंभरी देवी का भण्डारा कर लौटते श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार
सहारनपुर जनपद के थाना बेहट के गांव बड़वाला और भागुवाला के बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस चैकी के पास पलट गई। जिसमें सवार 30 श्रद्धालु घायल हो गए और पांच वर्षीय बालक अक्षक पुत्र जगबीर की मौत हो गई।;
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना बेहट के गांव बड़वाला और भागुवाला के बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस चैकी के पास पलट गई। जिसमें सवार 30 श्रद्धालु घायल हो गए और पांच वर्षीय बालक अक्षक पुत्र जगबीर की मौत हो गई।
एसडीएम बेहट दीप्ति देव ने आज बताया कि जिले के सरसावा क्षेत्र के गांव कलरी निवासी पुष्पेंद्र और उनके परिजन एवं रिश्तेदार दो ट्रैक्टर- ट्रालियों में बैठकर शाकुम्बरी देवी मंदिर भंडारा करने गए थे। जहां से लौटते वक्त एक ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और ट्राली समेत सड़क किनारे खाई में पलट गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डा. एस चनप्पा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। घायलों में सोमवती, प्रीति, रानी, पुष्पा, उर्मिला, अरूण, कल्पना, अंकित, मनोज, सुनील, विशाल और उसकी पत्नी पूषक, शुभम, अक्षय, तेजपाल, राजन, तनूजा, ललित, आठ वर्षीय बालक तमन्ना, 16 वर्षीय विशाल आदि शामिल हैं।