डॉ. अतुल कर गये खेल-ईओ ने जिसे हटाया, उसे ही बना दिया सफाई नायक

सभासद भी अंजान, सफाई को लेकर लोगों ने की शिकायत तो खुली सेटिंग से फिटिंग की पोल;

Update: 2025-07-14 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में अधिकारियों के खेल भी निराले हैं। अपनी नकारात्मक कार्यशैली के कारण एक बार फिर से कार्यवाही की जद में आये पालिका के निवर्तमान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने जाते जाते एक बड़ा खेल कर दिया। कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही के आरोप में जिस कार्यवाही सफाई नायक को अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा ने हटाया था, उसे गुपचुप तरीके से सफाई नायक बनाकर वार्ड में फिट कर दिया। अब जब लोगों ने सफाई कार्य को लेकर शिकायत की तो सेटिंग के आधार पर की गई सफाई नायक की इस अवैध फिटिंग के सारे खेल की पोल खुलकर सामने आई। कांवड़ यात्रा के बाद इस मामले में कार्यवाही की बात अधिकारी कह रहे हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर रहे डॉ. अतुल कुमार का पूरा कार्यकाल ही विवादों में रहा है। पूर्व में पैसे लेकर एक सफाई कर्मचारी को कार्यवाहक सफाई नायक के पद पर नियुक्त करने की पोल खुली थी, लेकिन कोई भी गंभीर कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौंसले बुलन्द ही रहे। अब ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। पिछले दिनों कार्यवाहक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत सफाई कर्मचारी विरेन्द्र कुमार को अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने गंभीर लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में सफाई नायक पद से हटाते हुए मूल पद पर भेजने के आदेश जारी कर दिये थे। इसके बाद विरेन्द्र को हटा दिया गया, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल ने ईओ को भ्रमित किया और गुमराह करते हुए बिना स्वीकृति या जानकारी के फिर से सफाई नायक बना दिया।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि वार्ड सात के अन्तर्गत आने वाले मल्हूपुरा के निवासी उनसे मिले थे और सफाई कार्य को लेकर शिकायत की थी। इसमें लोगों ने बताया कि उनका सफाई नायक विरेन्द्र कुमार है तो वो चौंक गई, क्योंकि उनके द्वारा ही विरेन्द्र को हटाया गया था। इसकी जानकारी पुख्ता करने के बाद उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने पालिका से तबादला होने से पहले ही विरेन्द्र कुमार को कार्यवाहक सफाई नायक के पद पर बहाल करते हुए वार्ड सात में तैनात कर दिया। यह गंभीर प्रकरण हैं और कांवड़ के बाद इस प्रकरण मेें कार्यवाही की जायेगी। 

Similar News