MUZAFFARNAGAR-महिला संबंधी अपराधों पर क्विक रिस्पांस महिला विंग का गठन

एसएसपी अभिषेक सिंह ने महिलाओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उठाया नया कदम, घर जाकर टीम करेंगी जांच

Update: 2024-05-04 10:04 GMT

मुजफ्फरनगर। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण हेतु 06 क्विक रिस्पांस टीम महिला विंग का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा प्रतिदिन पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु प्रयास किये जाते हैं। एसएसपी अभिषेक द्वारा जनसुवाई के दौरान आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाता है तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण किया जाता है।

इस कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में महिला सम्बन्धी अपराध तथा घरेलू हिंसा पर त्वरित कार्यवाही हेतु महिला निरीक्षक व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में 06 क्विक रिस्पांस टीमों (महिला विंग) का गठन किया गया है जिनकी प्रतिदिन की कार्यवाही की निगरानी व समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय की जा रही है। गठित टीम द्वारा पुलिस कार्यालय में आने वाले महिलाओं के प्रति अपराध तथा घरेलू हिंसा से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की प्राथमिकता के आधार पर त्वरित मौके पर जाकर जांच की जाती है तथा शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयास किया जाता है।

Similar News