मोदी को लेकर अभद्र वीडियो को लेकर हडकंप

मोबाइल की दुकान के बाहर खड़े एक युवक की किसी से राजनीतिक बसस हो गई। बहस के दौरान युवक ने कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि अगर सिक्योरिटी हटा दी जाए तो वह खुद मोदी को मार देगा।;

Update: 2020-12-25 08:41 GMT

संभल। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उक्त मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बा गवां का है। जहां गुरुवार सुबह प्रताप सिंह की मोबाइल की दुकान के बाहर खड़े एक युवक की किसी से राजनीतिक बसस हो गई। बहस के दौरान युवक ने कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा कि अगर सिक्योरिटी हटा दी जाए तो वह खुद मोदी को मार देगा। बहस के दौरान किसी ने इसकी वीडियो बना ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।दोपहर बाद तक वीडियो सोशल मीडिया से लेकर कई स्थानीय वाट्स एप ग्रुप पर वायरल हो गई। उधर, जब इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच मच गया। सीओ गुन्नौर खुद भी रजपुरा थाने पहुंचे और वायरल वीडियो देखने के बाद आरोपी की पहचान कराने में जुट गए।

इस संबंध में सीओ डा. केके सरोज ने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने देखा है। वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसे अमरोहा के रहरई का बताया जा रहा है। मोबाइल विक्रेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News