हरिद्वार.. यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर घूमने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी को पकडा, नकली आईडी कार्ड और नकली बंदूक बरामद

Update: 2022-07-22 07:02 GMT

हरिद्वार कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद होकर डटी हुई है। पिछले 02 साल से कोरोना के कारण बंद पडी श्रावण मास की पवित्र कावड मेले मे इस बार बाबा भोलेनाथ के दीवानो की भीड लगातार हरिद्वार में बढ रही है। इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस सर्तक होकर अपना काम कर रही है। इसी बीच हर की पैड़ी प्रवेश द्वार पर तैनात SI लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण की नजर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए एक नौजवान पर पड़ी जो पिस्टल लगाकर हर की पैड़ी में प्रवेश का प्रयास कर रहा था।


सामान्य पुलिसकर्मी से दिख रहे युवक से पिस्टल चौकी पर जमाकर हर की पैड़ी जाने को कहने पर युवक का सकपकाना दरोगा जी ने तुरन्त भांप लिया और कथित दिवान जी को चौकी ले जाकर टीम के साथ चैक किया तो वर्दी में लगी नेम प्लेट पर नाम कुछ और, और बताया गया नाम कुछ और। पिस्टल कवर खोला तो बंदर भगाने के काम आने वाली एयर पिस्टल निकली। गजब की बात ये है कि युवक ने इंप्रेशन के लिए अपनी मोबाइल कवर पर भी वर्दी वाली फोटो प्रिंट की है।






खुलासा होने पर मोहर पाल यादव उर्फ विशन पाल यादव उर्फ बिशना यादव उर्फ विष्णु यादव निवासी कुशावली, संत कबीरदास के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी व फर्जी I'd कार्ड रखने के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

इस फर्जी पुलिस वालो को पकडने मे हरिद्वार पुलिस के SI मुकेश थलेडी, SI लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, SI पंकज बेलवाल को0नगर हरिद्वार, का0 मुकेश डिमरी को0नगर शामिल रहे।






Similar News