देश की बेटी कर्नल सोफिया को भाजपा मंत्री द्वारा आतंकवादियों की बहन बताना निंदनीयः जिया चौधरी

सपा जिलाध्यक्ष बोले- विजय शाह ने बयान देकर उजागर किया भाजपा और आरएसएस का चरित्र;

Update: 2025-05-14 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। देश की बेटी व भारत पाकिस्तान जंग के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का गौरवपूर्ण चेहरा बनकर उभरी कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा आतंकवादियों की बहन बताकर बयान देने की समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने निंदा करते हुए इसे एक देशद्रोही कदम बताते हुए मंत्री विजय शाह को तुरंत जेल भेजने तथा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि देशभक्त मुस्लिम बेटी के प्रति भाजपा सरकार के मंत्री का ये बयान भाजपा व आरएसएस के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। ज़िया चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ जंग में सभी दलों के साथ हिंदू मुस्लिम ने एकजुट होकर सरकार व अपनी सेना के साथ गर्व से खड़े रहने का स्पष्ट संदेश दिया लेकिन भाजपा ने इस कठिन समय में भी हिंदू मुस्लिम के बीच भेद करके राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया, जिसमें देश की सजग जनता ने एकजुट होकर उनकी मंशा को विफल किया। अब भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का कलंकित बयान भाजपा और आरएसएस के इसी दोहरे चरित्र को उजागर करता है। इस तरह के बयान देने वाले मंत्री को माफी नहीं, बल्कि मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के साथ देशद्रोह के मुकदमे में जेल भेजना चाहिए।

Similar News