एम.जी. पब्लिक स्कूल में 12वीं में जिया जैन और 10वीं में आरव शर्मा ने किया टॉप

Update: 2025-05-14 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के कारण हर्ष एवं उल्लास का वातावरण नजर आया। 12वीं की परीक्षा में छात्रा जिया जैन ने 97.2 प्रतिषत अंक प्राप्त किए, इसी प्रकार कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्र आरव शर्मा ने 99.2 प्रतिषत अंक के साथ विषिष्ट उपलब्धि के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जिया और आरव ने इस प्रदर्षन के साथ विद्यालय में टाॅप किया। इसके साथ ही अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुए परीक्षा में विषेष स्थान पाया।


एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि आज सीबीएसई द्वारा जारी किये गये 12वीं और 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्षन उपलब्धि से परिपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र आरव षर्मा ने 99.2 प्रतिषत अंक हासिल करते हुए विद्यालय टाॅप किया। इसके साथ ही छात्र अनंत जैन ने 98.8 प्रतिषत अंक के साथ दूसरा, नैतिक गोयल और छात्रा वल्लरी वषिष्ठ ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया।


इनके अतिरिक्त छात्र देवांग गर्ग 97.4 प्रतिषत चैथे, मौहम्मद अरीज 97.2 प्रतिषत पांचवें और रूद्राक्ष दावदा 96.6 प्रतिषत अंक के साथ छठे स्थान पर रहे। माहा, साक्षी और विरिध यादव ने संयुक्त रूप से 96.4 प्रतिषत अंक लेकर सातवां और केषव, निदा परवीन और राधिका षर्मा ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया। षुभ मित्तल 96 प्रतिषत अंक के साथ नौंवे और ख्याति षुक्ला व दक्ष प्रताप ने संयुक्त रूप से 95.8 प्रतिषत अंक लेकर विद्यालय में दसवां स्थान हासिल किया है।


एमजी पब्लिक स्कूल में 12वीं परीक्षा में जिया जैन ने हयूमेनिटी वर्ग में 97.2 प्रतिषत अंक के साथ विद्यालय टाॅप किया और जिला मेरिट की टाॅप टेन में भी स्थान बनाया। विज्ञान वर्ग की छात्रा आनया अग्रवाल ने 96.4 प्रतिषत अंक लेकर दूसरा और विज्ञान वर्ग में हितिका धीमान व हयूमेनिटी की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिषत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया।

Full View

इनके अतिरिक्त सुखदीप सिंह रंधावा ने काॅमर्स वर्ग और छात्रा जूही मित्तल ने विज्ञान वर्ग में 94.8 प्रतिषत अंक के साथ संयुक्त रूप से चैथा तथा विज्ञान वर्ग के छात्र निहाल अहमद ने 94.6 प्रतिषत अंक के साथ विद्यालय में पांचवां स्थान पाया। इन सभी विद्यार्थियों को उपलब्धि भरा परीक्षा परिणाम हासिल करने पर प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा मिठाई भेंट कर बधाई के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावक और षिक्षिक षिक्षिकाएं भी उत्साहित और प्रसन्न नजर आये।

Similar News