हिस्ट्रीशीटर ने छात्रा को जबरन रोककर भरी मांग, भीड़ ने पीटा

मौके पर पहुंची लक्सा पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लड़की स्कूल के लिए निकली थी, तभी उसने पीछे से आकर पकड़ लिया और मांग में सिंदूर डाल दिया।;

Update: 2021-02-18 08:12 GMT

वाराणसी । एक दुस्साहसिक घटना में हिस्‍ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने स्‍कूल जा रही एक छात्रा को रोककर जबरन उसकी मांग भर दी। इस घटना से छात्रा बुरी तरह डर गई। वह वहां रोने और चिल्‍लाने लगी। उसे चीखता देखकर जुटी भीड़ ने हिस्‍ट्रीशीटर की जमकर पिटाई कर दी।

बताया गया है कि गुरुबाग के पास लक्‍सा थाने के जद्दुमंडी निवासी हिस्‍ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने यह वारदात की। छात्रा का घर भी उसके पड़ोस में है। वह काफी दिनों छात्रा को परेशान कर रहा था। इस बीच उसका दुस्‍साहस इतना बढ़ गया कि बीच सड़क छात्रा को रोककर उसकी मांग भर दी। इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के चीखने पर जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची लक्सा पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लड़की स्कूल के लिए निकली थी, तभी उसने पीछे से आकर पकड़ लिया और मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना के बाद डर के मारे छात्रा स्कूल नहीं गई। घर लौट गई। परिजन भी घटना के बाद से डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है 

Similar News