किसान मोर्चा ने हिंदू संगठनों के खिलाफ उगली आग, कहा-नहीं खुलेगा कोई नया रास्ता

किसान मोर्चा ने किया कोई भी नया रास्ता खोलने का विरोध, हिंदू संगठनों की जांच की मांग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन, किसानों और मजदूरों की उठाई समस्या;

Update: 2025-02-03 10:34 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में किसान और मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने धरना देते हुए अपनी विभिन्न मांगी रखी और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। उन्होंने इस्लामिया इंटर कॉलेज की साइड से हिंदू बस्ती में रास्ता खुलवाने की मांग को गलत बताते हुए प्रशासन से इसके लिए निष्पक्ष जांच कराने और कोई भी रास्ता नहीं खोलने की मांग की गई है। संगठन के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से हिंदू संगठनों के कुछ लोगों की जांच कराये जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ये लोग नई परम्परा पैदा करते हुए जनपद का माहौल खराब करना चाहता हैं। इन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों और मजदूरों के साथ ही आम जन मानस की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में जनहित को लेकर कई मांगे रखी। इसमें कहा कि लम्बे समय से देश के किसान एमएसपी कानून बनाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार द्वारा किसान हित में एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाये। पूरे देश में किसान कर्ज से परेशान है। कर्ज के कारण देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

सभी कर्जदार किसानों के कर्ज सरकार द्वारा माफ किये जायें। बिजली के स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल में अत्यधिक बढोतरी हो रही है, जिस कारण आम जनमानस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर ना लगवाये जायें व बिजली का निजीकरण ना किया जाये। कृषि में उपयोग होने वाले बीज, खाद, उर्वरक व फसल में उपयोगी अन्य वस्तुओं पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाये। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में जो रास्ता जिसका है वह प्रयोग कर रहे हैं और वह ही रहना चाहिये, कोई नया रास्ता ना खोला जाये, क्योंकि वह नियमानुसार नहीं होगा। सरकार निष्पक्ष जांच करा ले। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एम्स हॉस्पिटल की स्थापना करायी जाये ताकि मरीजों को अपने जिले में उचित उपचार मिल सके। कोरी जाति के प्रमाण पत्र निर्गत किये जाये।

Similar News