मुजफ्फरनगर---दस निकायों को मिले 15.40 करोड़

पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति पर नगरीय निकाय निदेशालय से जारी किया माह अपै्रल का भुगतान, दो पालिकों के हिस्से में आये 12.11 करोड़, आठ नगर पंचायतों को मिली 3.28 करोड़ से ज्यादा की धनराशि

Update: 2024-05-04 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की दो पालिकाओं सहित दस नगरीय निकायों को शासन से 15.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जारी की है। इसमें मुजफ्फरनगर और खतौली पालिकाओं के लिए 12.11 करोड़ और आठ नगर पंचायतों के लिए 3.28 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई है। यह धनराशि पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर जारी की गई है।

पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत सामान्य समनुदेशन से माह अपै्रल के भुगतान के लिए यूपी के 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायतों के लिए 9.82 अरब से ज्यादा की धनराशि जारी की गई है। इस सम्बंध में स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डॉ. नितिन बंसल की ओर से प्रदेश नगरीय निकायों के लिए पत्र जारी किया गया है। इसमें जनपद की दो नगर पालिका परिषदों सहित सभी दस निकायों को धनराशि अवमुक्त की गई है।

जनपद की दस निकायों को कुल 15 करोड़ 40 लाख 3504 रुपये मिले हैं। इनमें मुजफ्फरनगर नगरपालिका को 10 करोड़ 63 लाख 33 हजार 951 और खतौली पालिका को 01 करोड़ 47 लाख 95 हजार 44 रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त निदेशालय की ओर से जनपद की नगर पंचायतों में बुढ़ाना को 69 लाख 21 हजार 529, मीरापुर को 51 लाख 36 हजार 744, पुरकाजी को 46 लाख 06 हजार 819, चरथावल को 37 लाख 34 हजार 945, शाहपुर को 34 लाख 22 हजार 978, जानसठ को 33 लाख 68 हजार 159, भोकरहेडी को 30 लाख 27 हजार 994 और सिसौली नगर पंचायत को 26 लाख 55 हजार 341 रुपये मिले हैं। 

Similar News