पीएनबी कर रहा किसानों के साथ घोटालाः विकास शर्मा

भाकियू नेता ने किसानों के साथ बैंक शाखा पर किया प्रदर्शन, क्रेडिट पर चार गुना ब्याज लेने का आरोप;

Update: 2025-05-28 10:48 GMT

मुजफ्फरनगर। भातरीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक में किसानों के साथ बड़ा घोटाला करने के आरोप लगाते हुए बैंक शाखा पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर चार गुना ब्याज वसूला जा रहा है, जो नियम संगत नहीं है।

भाकियू नेता विकास शर्मा बुधवार को एलडीएम पीएनबी कार्यालय पहुंचे और किसानों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होंने एलडीएम के सामने किसानों की कुछ समस्याओं को रखा। बताया कि किसानों के द्वारा पीएनबी से लिए गये किसान क्रेडिट कार्ड पर पिछले पांच साल का ब्याज लगाकर वसूली की जा रही है, जो सीधे तौर पर वित्तीय गबन है। कहा कि पंजाब नेशनल की बैंक की जितनी भी शाखाएं हैं सभी में यह खेल हो रहा है। पीएनबी बिरालसी बैंक में 2019-20 से लेकर अब तक जो क्रेडिट कार्ड लिया था, उसके लिए किसान नियमित रूप से साल के अंत में निर्धारित ब्याज जमा करते हुए आ रहे थे।

आरोप है कि इसके बावजूद भी पिछले पांच साल का ब्याज जोड़कर किसानों से वसूली की जा रही है। इसमें भी चार गुना ब्याज लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वार्ता में सहमति बनी कि इस प्रकरण में समाधान के लिए सोमवार को एलडीएम कार्यालय पर मीटिंग होगी, जिसमें आरएम और किसान व प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वसूली को नहीं होने दिया जायेगा, जब किसान ने नियमित रूप से वार्षिक ब्याज जमा कराया है तो फिर पांच साल का ब्याज क्यों जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर सोनू ठाकुर, हरपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, ओमवीर ठाकुर, अनिल ठाकुर, संदीप शर्मा, हाशिम राणा, नदीम राणा, राजेंद्र राणा, दीपक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Similar News