"बकवास बंद करिए, जनता परेशान है" — ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अफसरों को कड़ी फटकार

Update: 2025-07-24 02:15 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जब शक्ति भवन में पहुंचे, तो वहां का माहौल कुछ ही मिनटों में गरमा गया। बिजली विभाग की लापरवाही और ज़मीनी हकीकत से नाराज़ मंत्री शर्मा ने अफसरों की क्लास कुछ ऐसे लगाई, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

आप लोग अंधे, बहरे, काने होकर बैठे हो," — बैठक में मौजूद यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल और एक्सईएन अधिकारियों को फटकारते हुए मंत्री ने कहा, "बकवास बंद करिए, मैं यहां बकवास सुनने नहीं आया हूं। मुझे विधायक और जनप्रतिनिधि गालियां दे रहे हैं, सरकार को कोसा जा रहा है और आप लोग सिर्फ AC में बैठकर  रिपोर्ट बना रहे हैं।

बैठक की शुरुआत में मंत्री ने करीब 10 मिनट तक अधिकारियों की बात सुनी, फिर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा: हम कोई बनिए की दुकान नहीं चला रहे कि सिर्फ बिल वसूलें। यह एक पब्लिक यूटिलिटी सर्विस है। जनता को जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है। 

Similar News