युवती का रेप कर बनाया वीडियो, किया वायरल
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आठ मई को वह घर मे अकेली थी। गांव के एक युवक उसके घर में घुस गया और तमंचे के बल पर धमका कर खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।;
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के युवक पर तमंचे के बल पर धमकाकर दुष्कर्म करने व वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आठ मई को वह घर मे अकेली थी। गांव के एक युवक उसके घर में घुस गया और तमंचे के बल पर धमका कर खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। किसी को बतानेपर उसके भाई को मारने और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल करने की धमकी दी गई। 20 दिन पूर्व युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध थाना में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी हरिलाल पुत्र भृगु निवासी जगजीवनपुर को गोरिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया।