शाहवेज और अनवर ने किया शर्मसार, दोनों गिरफ्तार
भारत-पाक तनाव के बीच नापाक हरकत पर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक ने लगाया पाक समर्थित स्टेटस, दूसरे ने जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा तो हरकत पर मांगी माफी, कहा-भूल हो गई;
मुजफ्फरनगर। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही लगातार तनाव बढ़ रहा है। इसको लेकर जनपद में भी हाई अलर्ट है, पूरी निगरानी और सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए दिन रात पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी हिंदुस्तानी हैं, जो अपनी नापाक हरकतों से न केवल समाज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि समाज को शर्मसार भी कर रहे हैं। ऐसे संकट भरे समय में भी ये लोग पाकिस्तान प्रेम उजागर कर लोगों के बीच अफवाह और द्वेष फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ तत्काल सख्त कदम उठाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही एसएसपी ने कड़ा संदेश दिया कि कोई भी विवादित टिप्पणी या पोस्ट करने पर बख्शा नहीं जायेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के बीच ही जनपद में दो लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये और वीडियो स्टेटस भी लगाया। इसको लेकर बने रोष को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही कार्यवाही की और मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुजफ्फरनगर में सामने आए इन दो मामलों में पहले में एक व्यक्ति ने विवादित टिप्पणी वाला स्टेटस लगाया तो दूसरे में, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वो अपनी नापाक हरकत को लेकर शर्मिन्दा हुए और माफी मांगते हुए नजर आये। उन्होंने इसे भूल बताते हुए खेद भी जताया।
भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी पेंटर सावेज ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर विवादित टिप्पणी वाली पाकिस्तानी वीडियो लगा दी। पता चलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में उप निरीक्षक आदित्य कुमार भाटी ने थाने में जुबानी तहरीर के आधार पर शाहवेज पुत्र सलामत निवासी दरियाबाद रोड मोरना के खिलाफ बीएनएस की धारा 353-2 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। उप निरीक्षक ने बताया कि वो हमराह सिपाहियों के साथ गश्त में व्यस्त थे, इसी बीच सूचना मिली कि शाहवेज ने अपने व्हाटसएप के स्टेटस पर पाकिस्तान के समर्थन में एक वीडियो लगाई हुई है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कश्मीर के पुलवामा व पहलगाम में हुई घटनाओं को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन होना कह रहा है। शाहवेज पेंटर कर कार्य करता है। आरोप है कि उसने भारत पाक के बीच बने तनाव की स्थिति के बावजूद साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने, देश की भावनाओं के विपरीत भय पैदा करने के उद्देश्य से यह वीडियो लगाई, इस वीडियो का पता चलने पर भोपा थाना पुलिस को जानकारी दी गई तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शाहवेज ने पुलिस के समक्ष अपने किए पर माफी मांगते हुए इसको भूल बताया।
उधर, शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में वायरल हुई वीडियो प्रकरण में आरोपी अनवर पुत्र जमील निवासाी आर्यपुरी के खिलाफ आबकारी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजकुमार शर्मा की तहरीर पर शहर कोतवाली में बीएनएस की धारा 353-2 के अन्तर्गत भड़काऊ टिप्पणी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि वीडियो में आरोपी व्यक्ति अरवर पाकिस्तान जिंदाबाद कह रहा था। यह वीडियो उस समय वायरल हुई, जब देश की सीमा पर पाकिस्तान के साथ जंग के हालात बने हैं। आरोपी को समाज में घृणा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही को लेकर एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर व थाना भोपा क्षेत्र के अर्न्तगत 02 व्यक्तियों द्वारा देश के सम्बन्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनांे व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीड़िया पर गलत और भ्रामक/असत्यापित संदेश प्रेषित किया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।