गाजियाबाद/एनसीआर। बुधवार रात एनसीआर के कई इलाकों में हुई तेज बारिश ने एक बड़ा हादसा गाजियाबाद में कर दिया। विवेकानंद नगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक नाले की दीवार अचानक गिर गई। इसी दौरान दीवार के पास बैठी एक महिला भी इसकी चपेट में आ गई और तेज बहाव में नाले में बह गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक महिला की तलाश में जुटी रही। हालांकि नाले का बहाव इतना तेज था कि महिला का कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।