युवक ने किया विधानसभा के पास आत्मदाह का प्रयास
मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया और सिविल हाॅस्पिटल भेज दिया। आग लगाने की वजह अभी साफ नही हुई है।;
लखनऊ। विधानसभा और लोकभवन पर लगाई गई तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी युवक ने आग लगा ली।
हजरतगंज के लोकभावन के बाहर एक युवक ने आज आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश की। लोक भवन और विधानसभा के पास जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया और सिविल हाॅस्पिटल भेज दिया। आग लगाने की वजह अभी साफ नही हुई है। युवक का कुछ हिस्सा आग से झुलस गया।