undefined

एलजी के खिलाफ सड़क पर उतरे दिल्ली के सीएम, बोले-शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे एलजी, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

एलजी के खिलाफ सड़क पर उतरे दिल्ली के सीएम, बोले-शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे एलजी,  आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच मामला बढता जा रहा है और दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर देश के सुप्रीम कोर्ट को न मानने का गंभीर आरोप लगाया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे पड़े हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलजी पर दिल्ली में योग कक्षाओं पर रोक लगाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को तानाशाही नहीं बल्कि संविधान और जनतंत्र चाहिए। जनता के हक के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा और वह किसी भी तरह से पीछे हटने वाले नहीं है।

Next Story