मुरादाबाद में समोसा किंग सुभाष जैन ने की आत्महत्या
अपने लजीज समोसे के लिए जनपद मुरादाबाद में मशहूर व्यापारी सुभाष जैन आज सवेरे फांसी पर लटके मिले तो हड़कंप मच गया।
Dilsad Malik2021-06-17 16:43:27.0
मुरादाबाद। डिप्टी गंज स्थित मशहूर समोसे की दुकान "जैन स्वीट्स" के मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार व्यापारी सुभाष चंद्र जैन काफी दिनों से बीमार थे और उन्होंने ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाई।दिन निकलते ही व्यापारी के आत्मघाती कदम उठाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Next Story