undefined

ठंड से डरकर भाग रहा है कोरोना?

ठंड से डरकर भाग रहा है कोरोना?
X

नई दिल्ली। क्या कोरोना ठंड से डरकर भाग रहा है। ठंड शुरू होने के बाद कोरोना के मामलों में आई गिरावट से देश में कोरोना से राहत के आसार हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच अब इसमें गिरावट शुरू हो गई है।

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है। भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना से 1 लाख से अधिक मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में 10 लाख लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं । देश के लिए राहत की खबर ये है कि मौत के आंकड़ों में भी पिछले कई दिनों से गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जहां कोरोना से 990 लोगों की मौत हुई थी, वहीं सोमवार को मौत का ये आंकड़ा 886 रहा । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मौत का आंकड़ा पिछले 1 हफ्ते से 1000 के नीचे चल रहा है।

Next Story