undefined

ये सस्ती सी गोली टाल देगी हार्ट अटैक का बड़ा खतरा

ये सस्ती सी गोली टाल देगी हार्ट अटैक का बड़ा खतरा
X

नई दिल्ली। कोविड काल में दिल के दौरे की स्थिति में एक सस्ती सी गोली कारगर साबित हो सकती है।

सीनियर फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और कोरोना काल के फ्रंटलाइन वॉरियर डॉक्टर केके अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि जब कोई कोविड रोगी अचानक से हार्ट अटैक जैसी स्थिति का सामना कर रहा हो तो उसे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे इस खतरे से उसकी जान जोखिम में न जाए। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से पहले होने वाले इस कुछ सिम्टम्स का जिक्र किया, जिनका समय रहते अगर ट्रीटमेंट किया जाए तो मरीज की जान बच सकती है। डॉक्टर के के अग्रवाल कहते हैं, 'अगर आपको कभी छाती के बीचों-बीच जलन या घुटन महसूस हो, हो दवाब महसूस हो, आपको दर्द हो रहा है, एसिडिटी लग रही है, सांस फूल रहा है, पसीना या सांस फूलने जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत वॉटर सॉल्युबल एस्पिरिन 300 मिली की गोली चबा लें।

डॉक्टर अग्रवाल के अनुसार, इस तरह के सिम्टम्स में वॉटर सॉल्युबल एस्पिरिन 300 का सेवन करने से मरने की संभावना 22 फीसदी तक कम हो जाती है।'

डॉक्टर ने आगे बताया कि जो यंगस्टर्स हैं, 'जिनकी उम्र 30 साल से ऊपर है और वे कोविड पेशेंट है तो अचानक छाती के बीचोंबीच घुटन होती है, दबाव आता है, भारीपन आता है तो तुरंत एस्पिरिन की गोली चबा लें। इसके अलावा अगर आपके पास 'Statin' है तो 40 मिग्रा Rosuvastatin लें। इसकी जगह Atorvastatin 80 मिग्रा को भी ले सकते हैं।

डॉक्टर ने बताया कि किसी के पास अगर Clopidogrel भी है तो 75 मिलीग्राम की 8 गोलियां तुरंत पानी के साथ ले लें। यदि किसी के पास ये सब मेडिसिन भी नहीं है तो कोई बात नहीं आप 2 डिस्प्रिन भी ले सकते हैं।'

डॉक्टर का कहना है कि 'जो दवाइयां उन्होंने बताई हैं उन्हें चबाने से कम से कम इतना समय मिल जाएगा कि आप अस्पताल पहुंच सकते हैं और वक्त रहते अपना इलाज करा सकते हैं।'

डॉक्टर अग्रवाल ने फिर दोहराते हैं कि अगर आप कोविड पेशेंट हैं और आपको हार्ट अटैक जैसा लगने लगे तो बिना देर किए इमीडिएटली पानी में घुलने वाली 300mg एस्पिरिन टचबा लें। इन सभी दवाइयों को चबाना है गटकना नहीं। बाकी बताई गईं दवाएं आप बाद में कहीं से भी अरेंज करो।

Next Story