undefined

मंकीपॉक्स के लिए सरकार की गाइडलाईन- 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह

मंकीपॉक्स के लिए सरकार की गाइडलाईन- 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह
X

नई दिल्ली। मंकीपॉक्स के रोगियों और उनके संपर्क में आए लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों में केंन्द्र सरकार की ओर से कहा गया है कि मंकीपॉक्स से बचाव के लिए 21 दिन का आइसोलेशन ,मास्क पहनना ,हाथ साफ रखना, घावों को पूरी तरह से ढककर रखना और उनके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार करना शामिल है।देश की राजधानी दिल्ली में 24 जुलाई को मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया था जिससे देश में ऐसे रोगियों की कुल संख्या चार हो गई है। सूत्रों ने कहा कि अब तक दिल्ली के पहले मंकीपॉक्स रोगी के संपर्क में आए 14 लोगों की पहचान की गई है और उनमें से किसी को भी लक्षण नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क में आए एक व्यक्ति को शरीर में दर्द की शिकायत हुई थी, लेकिन वह अब ठीक है और कोई लक्षण नहीं है।


दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति को तीन प्लाई वाला मास्क पहनना चाहिए, जबकि त्वचा के घावों को हरसंभव सीमा तक ढककर रखना चाहिए जिससे कि दूसरे लोगों के इसके संपर्क में आने का जोखिम कम हो सके। केंद्र ने कहा कि मरीजों को तब तक आइसोलेशन में रहना चाहिए जब तक कि सभी घाव ठीक नहीं हो जाते और पपड़ी पूरी तरह से गिर नहीं जाती। लक्षणों में घाव भी शामिल होते हैं, जो आम तौर पर बुखार की शुरुआत के एक से तीन दिनों के भीतर दिखाई देते हैं और लगभग दो से चार सप्ताह तक चलते हैं। खुजली के साथ स्वस्थ होने का चरण आने तक इनमें अकसर दर्द होता है। विश्व स्तर पर अब तक 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आ चूके हैै। इसके साथ ही अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।


Next Story