undefined

दुनिया में सवा दो करोड़ लोग कोरोना पाॅजीटिव, 7.70 लाख की मौत

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है।

दुनिया में सवा दो करोड़ लोग कोरोना पाॅजीटिव, 7.70 लाख की मौत
X

नई दिल्ली। दुनिया भर में प्राण घातक और दहशत का पर्याय बन रहे कोरोना वायरस से विश्व प्रभावित है। इस वायरस के प्रभाव के असर हर देश पर पड़ा है। विश्व में 2.13 करोड़ से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 7.70 लाख लोगों की मौत इस घातक वायरस के प्रभाव के कारण हो चुकी है।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत इस मामले में चैथे नंबर पर है। अमेरिका की जान हापकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 21380892 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 770112 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 53.60 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 169467 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 33.17 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 107232 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 63,489 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,89,682 हो गयी है। वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,980 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 18,62,258 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 6,77,444 सक्रिय मामले हैं। रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चैथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 9.16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15585 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 5.84 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11667 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 5.18 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 56543 हो गयी हैं। पेरू में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 5.16 लाख हो गई तथा 25856 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले कोलम्बिया ने चिली को पीछे छोड़कर अब आठवें नंबर पर काबिज है। यहां इससे अब तक 4.56 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 14810 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक 3.84 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10395 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.43 लाख है जबकि 28617 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में अब तक इस महामारी से 3.41 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19492 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3.19 लाख हो गई है और 46791 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2.97 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3369 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने पाकिस्तान को पीछ छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक 2.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5637 लोगों की मौत हुई है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2.88 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6162 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में 2.75 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3625 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2.53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35392 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.53 लाख हो गई हैं और 30410 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.48 लाख हो गयी है और 5955 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2.24 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9235 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 1.73 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 5785 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9935, कनाडा में 9072, नीदरलैंड में 6191, इंडोनेशिया 6071, इक्वाडोर में 6055, स्वीडन में 5783, इंडोनेशिया में 6021, मिस्र में 5141, चीन में 4703, बोलीविया में 4003, रोमानिया में 2954, फिलीपींस में 2600, ग्वाटेमाला में 2355, यूक्रेन में 2076, स्विट्जरलैंड में 1991, पोलैंड 1869, पुर्तगाल में 1775,आयरलैंड में 1774, पनामा 1746, होंडुरास 1567, किर्गिजस्तान में 1493 और अफगानिस्तान 1370 लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story