undefined

मुजफ्फरनगर में बढ़ा कोरोना संक्रमण, आज मिले 15 नए केस

मुजफ्फरनगर में बढ़ा कोरोना संक्रमण, आज मिले 15 नए केस
X

मुजफ्फरनगर। कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देखे जा रहे कोरोना के नए वेरिएंट के सक्रिय होने के बीच ही जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी जनपद में बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव केस मिलने के कारण हड़कम्प की स्थिति है। आज 15 नए केस मिले हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि की है। अब मुजफ्फरनगर जनपद में दिसम्बर से अभी तक के बीते करीब एक पखवाड़े में 41 नए कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जनपद में 15 नये कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। ये सभी केस आरटीपीसीआर रिपोर्ट में सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 1391 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 722 एंटीजन टेस्ट किये गये और 669 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये हैं। इनमें से 15 मामले पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब जनपद में नए केस की संख्या 41 हो चुकी है।

Next Story