राजौरी में सुरक्षाकर्मियों व आतंकवादियों में मुठभेड़, 5 जवान शहीद
X
Dilsad Malik11 Oct 2021 7:57 AM GMT
श्रीनगर। सुरक्षाकर्मियों व आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड में एक अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गये। दोनों के बीच मुठभेड अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में जेसीओ समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजौरी सेक्टर के पीर पांजाल रेंज में 4-5 आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक जेसीओ और 4 जवानों की मौत हो गई। हमारे जवान लगातार आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दे रहे है।
Next Story