undefined

निरंजनी अखाड़े के 17 संत कोरोना पॉजिटिव, महन्त रविन्द्र पुरी भी संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वहां बनी हुई है और वह अखाड़ों में रह रहे साधु-संतों की सैंपल ले रही है. फिलहाल कोरोना संक्रमित संतों को उनके ही अखाड़े में आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है.

निरंजनी अखाड़े के 17 संत कोरोना पॉजिटिव, महन्त रविन्द्र पुरी भी संक्रमित
X

हरिद्वार। महाकुंभ में लगातार कोरोना संक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं. फिलहाल निरंजनी अखाड़े से एक बड़ी खबर सामने आई है. इस अखाड़े के 17 संतों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन संतों का रैपिट एंटीजन टेस्ट किया गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वहां बनी हुई है और वह अखाड़ों में रह रहे साधु-संतों की सैंपल ले रही है. फिलहाल कोरोना संक्रमित संतों को उनके ही अखाड़े में आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है.

इस जांच के क्रम में निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी को कोरोना रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें भी अखाड़े में ही आइसोलेट किया गया है. महंत रविंद्र पुरी कल शाम पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल रहे थे. महंत रवींद्र पुरी ने खुद ही की है कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि.

Next Story