यूपी में 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर बंद
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया आदेश जारी कर दिया है। रविवार को आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी- गैर सरकारी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रखे जाएं। इतना ही नहीं, सभी कोचिंग सेंटरों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। अगर किसी विद्यालय में परीक्षाएं चल रहीं है तो वह जारी रहेंगी। वहीं, शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल आ सकता है। बच्चों को नहीं बुलाया जाए। जानकारी हो कि रविवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के लिए बनाई गई टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की।
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।
इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी