मुजफ्फरनगर में बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला, 10 शिक्षण संस्थानों पर एफआईआर
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इस्लामिया डिग्री कॉलेज जैसे बड़े नाम भी शामिल

मुजफ्फरनगर। जिले में छात्रवृत्ति वितरण में हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। लंबी जांच और शासन के निर्देशों के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 10 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन संस्थानों में आईटीआई, मदरसे, गुरुकुल, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज सहित कई नामचीन संस्थान शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान छात्रवृत्ति वितरण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। आरोप है कि इन संस्थानों ने पात्रता नियमों को ताक पर रखकर अपात्र छात्रों के नाम से छात्रवृत्ति राशि का हेरफेर किया। इस सूची में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी और इस्लामिया डिग्री कॉलेज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि छात्रवृत्ति के लिए भेजी गई सूचियों में अपात्र छात्रों को शामिल किया गया, कई छात्रों के दस्तावेज फर्जी पाए गए और कुछ मामलों में छात्र स्वयं मौजूद ही नहीं थे। इस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन ने विशेष जांच कराई। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रबंधन और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आने वाले समय में उन सभी संस्थानों के लिए चेतावनी है जो छात्रवृत्ति योजनाओं में गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं। वहीं, मामले के उजागर होने से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।