undefined

कोरोना-बिना मास्क कोई पकड़ा गया तो पुलिस को झेलना होगी कोर्ट की अवमानना

कोरोना-बिना मास्क कोई पकड़ा गया तो पुलिस को झेलना होगी कोर्ट की अवमानना
X

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपना लिया है। यूपी में पूर्ण लाॅक डाउन का सुझाव सरकार को देने के साथ ही कार्यवाही में शिथिलता पर भी कोर्ट नाराज है। ऐसे में अदालत ने आदेश जारी किया है कि यदि अत्याधिक संक्रमण वाले जिलों में कोई सड़क पर बिना मास्क के नजर आया तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जायेगा। अदालत द्वारा की गयी इस टिप्पणी के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि यदि सड़क पर बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति दिखाई दिया तो पुलिस के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जायेगी।

Next Story