undefined

विद्युत मीटर का किसानों पर दबाव नहींः सोमेन्द्र तोमर

मुजफ्फरनगर जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा-विपक्ष कर रहा गुमराह, सरकार किसानों के साथ, गन्ना मूल्य न बढ़ाकर भुगतान सुनिश्चित कर रही हमारी सरकार, 2017 के बाद बदला उत्तर प्रदेश, योगी सरकार के मंत्री ने बताई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धियां, कहा-राज्य को मिला उम्मीद से ज्यादा।

विद्युत मीटर का किसानों पर दबाव नहींः सोमेन्द्र तोमर
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री और राज्य सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि विपक्ष राज्य में जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करते हुए सरकार के खिलाफ बरगलाने का काम एक साजिश के तहत कर रहा है। सरकार किसानों के साथ है और जनता का कल्याण कर रही है। किसानों को विद्युत मीटर के मामले में घबराने की आवश्यकता नहीं है, मीटर लगाने के लिए किसानों पर कोई अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य बढ़ाने से ज्यादा अवश्यक किसानों को समय से भुगतान कराना है। यही व्यवस्था सरकार लागू कर रही है। पिछले सत्र का 98 प्रतिशत भुगतान किसानों को हो चुका है और नये सत्र में समय से भुगतान मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि पीएम मोदी के विशेष प्रयासों से यूपी को उम्मीद से ज्यादा मिला है और इस निवेश के कारण राज्य में विकास के रास्ते खुलेंगे।

राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर शुक्रवार को अपने अधिकारिक दौरे पर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उनकी अगुवाई की। विकास भवन में विभागीय समीक्षा करने के साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार और योजनाओं को सामने रखा। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की विकासशील सोच और सबका साथ सबका विकास की नीति के कारण ही इस समिट में यूपी को इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा निवेश मिला है। राज्य में 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश देश विदेश से प्राप्त हुआ है, इसके सहारे राज्य में 93 हजार से ज्यारा लोगों को रोजगार के साधन और अवसर उपलब्ध होंगे। यह निवेश राज्य को विकास के शिखर तक ले जाने का काम करेगा। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इस समिट के लिए मुजफ्फरनगर जनपद को 450 करोड़ रुपये के निवेश हासिल करने का लक्ष्य प्रदान किया गया था, लेकिन यहां भी लक्ष्य से दोगुने से भी ज्यादा निवेश मिला है। मुजफ्फरनगर से 1742 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, इनमें से आधे से ज्यादा के एमओयू साइन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी ने दिल खोलकर निवेश किया है और यहां से 45 प्रतिशत निवेश राज्य को प्राप्त हुआ है। पूरब से 29 और मध्यांचल से 13 प्रतिशत निवेश मिला है।


मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इतना ज्यादा निवेश राज्य में अच्छे नेतृत्व में विश्वास को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले राज्य को गरीब प्रदेशों में शुमार किया जाता था, लेकिन इसके बाद जनता ने एक अच्छा और मजबूत नेतृत्व प्रदेश को देने का काम किया तो उसका परिणाम भी सामने आया है। आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप् में देखा जा रहा है। यहां कानून व्यवस्था इतनी प्रगाढ़ हुई है कि आज लोग दिलखोलकर यहां पर निवेश करने को तैयार है। विदेशों से पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण यूपी को आर्थिक सबल मिल रहा है। यहां विदेशी कंपनियों ने बड़ा विश्वास प्रदर्शित किया है।

राज्य में गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने और किसानों पर विद्युत मीटर का दबाव बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की साजिश है। सरकार किसानों पर मीटर लगाने के लिए किसी भी स्तर पर दबाव नहीं बना रही है। जो किसान लगवाने चाहे वो लगवा भी रहे हैं। कहीं उनको फोर्स नहीं किया जा रहा है। गन्ना मूल्य न बढ़ाने पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मूल्य बढ़ाने के बजाये भुगतान सुनिश्चित करना चाहती है। राज्य में भाजपा सरकार के गठन से पूर्व भुगतान किसानों को नहीं मिल पा रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने पिछले सत्र का 98 प्रतिशत भुगतान करा दिया है। मौजूदा सत्र में भी समय से किसानों को निरंतर भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार मिलकर काम कर रही है। यहां विकास भवन परिसर में विभागीय स्तर पर लगाये गये स्टाल्स का भी मंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य रूप से बिजनौर सांसद भारतेन्दु सिंह, एमएलसी वन्दना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल गोयल, सीडीओ संदीप भागिया और अन्य भाजपा नेता व अधिकारी भी उनके साथ रहे।

एसडी मार्किट प्रकरण में कार्यवाही नहीं रूकेगी

जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति से काम कर रही है। जनपद में एसडी मार्किट जांच प्रकरण में कार्यवाही हर हाल में होगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि डीएम के बदलने से जांच पर कोई भी असर नहीं होगा। हमारी सरकार खुद नजर रख रही है। भूमाफियाओं को कार्यवाही का सामना जल्द करना पड़ेगा।

जिला अस्पताल और ग्राम सिसौना का किया दौरा

ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने शुक्रवार को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का असर देखने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया। सवेरे वो जिला अस्पताल पहुंचे और वहां इमरजेंसी वार्ड व अन्य वार्डों के साथ ही सेवाओं का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद रोगियों तथा उनके तीमारदारों से भी मुलाकात की और व्यवस्था को परखा। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सिसौना का दौर करते हुए वहां ग्राम पंचायत सचिवालय के साथ ही प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 का भी निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं को धरातल पर परखने के साथ ही जिलाधिकारी व अन्य अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, सीएमओ डाॅ. एमएस फौजदार, सीएमएस डाॅ. राकेश कुमार, सीएमएस डाॅ. आभा आत्रेय व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Next Story