undefined

इकोनामिक कारिडोर पर भाज्जू कट लेकर रहेंगे किसानः नरेश टिकैत

किसानों का सैलाब लेकर किसान अधिकार यात्रा लेकर भाज्जू पहुंचे भाकियू अध्यक्ष ने किया एकजुटता से संघर्ष का आहवान

इकोनामिक कारिडोर पर भाज्जू कट लेकर रहेंगे किसानः नरेश टिकैत
X

मुजफ्फरनगर। इकोनामिक कारिडोर पर गांव भाज्जू पर किसानों और ग्रामीणों के हित में कट दिए जाने की मांग को लेकर लम्बा संघर्ष कर रही भारतीय किसान यूनियन ने गुरूवार को किसान अधिकार यात्रा के रूप में भाज्जू गांव में हाईवे पर डेरा जमा लिया। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाज्जू कट किसान लेकर ही रहेंगे। इस संघर्ष के लिए उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से एकजुट होने का आहवान करते हुए कहा कि सरकार जनता का शोषण करने में लगी है और उनकी समस्याओं एवं अधिकारी से उनको वंचित करते हुए अनदेखी की जा रही है।


दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले इकोनामिक कारिडोर पर स्थित भाज्जू कट को लेकर विगत कई माह से किसान कट की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर समय-समय पर पंचायत होती रही हैं और प्रशासन के साथ में वार्ता भी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने की है उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में 17 अक्टूबर को हुई मासिक पंचायत में निर्णय लिया गया था कि इस कट की मांग को लेकर 23 व 24 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर स्थित मंसूरपुर से भाज्जू कट तक किसान अधिकार पदयात्रा निकाली जाएगी।


बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में इस पदयात्रा को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आरंभ कराया जो मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के विभिन्न गांव से होती हुई गुजरी। सभी गांव में पदयात्रा का वहां के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। साथ ही दूध और खाने की भी व्यवस्था की गई और फल वितरण भी किया गया। पदयात्रा का रात्रि विश्राम बुधवार को मुजफ्फरनगर स्थित शाहपुर कस्बे में किया गया, जहां से यात्रा भाज्जू कट के लिए गुरूवार की सुबह नाश्ता करने के बाद प्रारम्भ हुई।


इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा यह संघर्ष खेती किसानी वर्ग के लिए ऐसे ही जारी रहेगा। यह कट हमारी प्राथमिकता व अधिकार है, जिसके लिए हम यह लड़ाई ऐसे ही जारी रखेंगे। वहीं भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि अब किसान अपना अधिकार पाने के लिए सड़क पर उतर चुका है और तब तक घर वापस नहीं लौटेगा, जब तक दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले इकोनामिक कारिडोर पर केन्द्र सरकार भाज्जू गांव में कट की किसानों और ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं करती है।

Next Story