undefined

गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय निलम्बित

गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय निलम्बित
X

लखनऊ। सरकारी कामकाज में अनियमितता बरतने और लापरवाही को लेकर सरकार के आदेश के बाद शासन द्वारा गृह विभाग के संयुक्त सचिव पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनको निलम्बित कर दिया है। इस कार्यवाही से शासन में हड़कम्प मचा हुआ है।

संयुक्त सचिव, गृह, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय को अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन, हेमन्त राव द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। गृह विभाग मंे तैनाती के दौरान इन पर अनियमितता व अपकृत्य के आरोप हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की संस्तुति पर उक्त कार्यवाही अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन, हेमन्त राव द्वारा की गयी है। धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव द्वारा गृह विभाग में तैनाती के दौरान सक्षम स्तर के अनुमोदन के बिना अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विभिन्न जिला प्रशासन के कई अधिकारियों को पत्र भेजने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने यह भी बताया कि धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव, को निलम्बन की अवधि में सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 से सम्बद्ध किया गया है।

Next Story