undefined

अली अब्बास के 'तांडव‌‌' पर 'खाकी' नाराज़

लखनऊ की कोतवाली हजरतगंज के इंस्पेक्टर द्वारा वेब सीरीज तांडव को समाज में अशांति फैलाने का एक प्रयास बताते हुए एफ आई आर दर्ज कराई

अली अब्बास के तांडव‌‌ पर खाकी नाराज़
X

लखनऊ। तांडव वेब सीरीज पर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित व वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर। समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। 4 लोगों पर दर्ज हुई हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर।





Next Story