undefined

मुजफ्फरनगर का खालिद बना फर्जी जज, आईपीएस को फोन पर कर डाली ये डिमांड

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के आरोपी सुनील राठी के भाई की खातिर रची गई बड़ी साजिश।

मुजफ्फरनगर का खालिद बना फर्जी जज, आईपीएस को फोन पर कर डाली ये डिमांड
X

मुज़फ्फरनगर। क्राइम कैपिटल के नाम से विख्यात जनपद मुजफ्फरनगर का नाम अब एक ऐसे फर्जीवाड़े से जुड़ कर सामने आया है जिसनेे यूपी पुलिस को हैरत में डाल दिया मुजफ्फरनगर के निवासी एक युवक ने फर्जी जज बनकर मुन्ना बजरंगी हत्याकांड केे मुख्य सुनील राठी केेे भाई को छुड़वानेे की सिफारिश एक आईपीएस अफसर से कर डाली।

सूत्रों के अनुसार युवक ने फर्जी जज बनकर ग्रुप सदस्य और एसपी बागपत अभिषेक सिंह को फोन करके कुख्यात सुनील राठी के भाई रविंद्र सिंह को छोड़ने की सिफारिश की , और शक होने पर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए खालिद हसन और उसके साथी समय सिंह ( गाजियाबाद ) को गिरफ्तार कर लिया है , दोनों से पूछताछ चल रही है।

Next Story