NEW REGIME...शहर में सफाई व्यवस्था को तैनात की छह टीम
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने नामित किये नोडल अधिकारी, ईओ को बनाया प्रभारी, पेयजल, सफाई, पथ प्रकाश, टूटी सड़कों के साथ ही दैनिक आवश्यक कार्यों की जिम्मेदारी की गई तय, अब सीधे नोडल से सम्पर्क कर सकेंगे नागरिक।
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में करीब सात महीनों से बेपटरी हुई व्यवस्था के कारण लोगों को पेयजल, पथ प्रकाश और साफ सफाई जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए परेशान फिरने से अब निजात मिलेगी। पालिका में नया निजाम कायम होने के साथ ही अब नई व्यवस्था लागू हो रही है। कर्मचारियों को दो माह का लंबित वेतन जारी करने के बाद अब प्रशासन ने जनता के हितों को साधने के लिए कमर कसी है। इकसे लिए पालिका में कार्यभार देख रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने दैनिक आवश्यक कार्यों के लिए छह नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनकी जिम्मेदारी तय कर दी है। इकसे साथ ही ईओ को प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शनिवार को नगरीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधा को नियमित करने और जनशिकायतों के निस्तारण के लिए नया आदेश जारी किया है, इसमें उनके द्वारा साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, पथ प्रकाश के साथ ही सड़कों के गडढामुक्त करने के साथ ही अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए उनके नाम व मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक किये हैं। उनका कहना है कि अब जनता को किसी भी कार्य के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है, समस्या के लिए सम्बंधित नोडल अधिकारी से सीधे सम्पर्क करते हुए समाधान करा सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासनध्प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आम जन-मानस को राहत पहुॅचाने के उद्देश्य के साथ ही पालिका में बेपटरी हुए कामकाज को पटरी पर लाने के लिए शासकीय और जनहित कार्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण कार्यो का समयब( रूप से निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु नगर पालिका परिषद के अधिकारीयों के नम्बर जारी कराये हैं, जिससे आम जन सीधे अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या का निस्तारण करा सकेंगें। इनको नोडल बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि समस्त नगरीय क्षेत्र की दैनिक साफ-सफाई व कूडा उठवाने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक योगेश कुमार से 9627972384 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही नालों की साफ-सफाई, फोगिंग, ब्लीचिंग आदि व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतुु नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार से 9559234282 मोबाईल नम्बर पर शिकायत होगी। दैनिक जलापूर्ति, पानी की लिकेज एवं सीवरेज तथा जलनिकासी आदि समस्या का समाधान सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के लिए सहायक अभियंता जलकल सुनील कुमार सिंघल से 7906642438 मोबाईल नम्बर पर शिकायत की जा सकती है। हाउस टैक्स, वाटर टैक्स निर्धारण आदि समस्याओं का समाधान नियमानुसार कराने हेतु कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया से उनके मोबाइल फोन नम्बर 9837581360 पर जनता सम्पर्क कर सकती है। निर्माण कार्य, सडक के गड्ढे भराव आदि कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के लिए सहायक अभियंता ;सिविलद्ध अखण्ड प्रताप सिंह से 9719629262 मोबाईल नम्बर पर और पथ प्रकाश की दैनिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराना एवं संबंधित समस्याओं का समाधान कराने के लिए अवर अभियंता जलकल/यांत्रिकी धर्मवीर सिंह से मोबाईल नम्बर 9312811177 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह को इसके लिए प्रभारी नामित किया गया है। यदि जनता को अन्य समस्या होती है तो वो प्रभारी के मोबाइल नम्बर 8449825812 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने ईओ हेमराज सिंह को संबंधित से अपने निकट पर्यवेक्षण में समस्त कार्यो एवं समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तायुक्त मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन के हितो को ध्यान में रखकर उनकी समस्या का समाधान करायेगें तथा किसी भी दशा में कार्यो में लापरवाही प्रकाश में आने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।